महिला मोर्चा, भाजपा- फतेहपुर द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ज्योति प्रवीण की अध्यक्षता में ” केंद्र सरकार के बजट पर संगोष्ठी व जनपद की विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान दे रही विशिष्ट नारीशक्तियों का सम्मान समारोह ” का एक आयोजन किया गया। जिसमें जनपद भर से आयी महिलाओं की भारी संख्या रही।
गोष्ठी में प्रदेश संगठन से आयीं मुख्य अतिथि श्रीमती अंजलि सेंगर जी ने अपने संबोधन केंद्रीय बजट पर विस्तार से वर्णन करते हुए महिलाओं के लिए बजट में “7.5 प्रतिशत ब्याज की नई बचत पत्र योजना” सहित किये गये अन्य प्रावधानों का उल्लेख करते हुए उससे महिलाओं को होने वाले लाभ के बारे में बताया। संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन की पदाधिकारी मंजू शुक्ला ने अपने संबोधन में बजट को विकासशील बजट बताया जिसमे सभी का ख्याल रखा गया है। संगोष्ठी की सह – संयोजक क्षेत्रीय पदाधिकारी गायत्री सिंह ने बजट पर बोलते हुए बताया कि यह बजट देश के विकास को गति देने के साथ समाज के सभी वर्गों के विकास का बजट है।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण ने अपने संबोधन में संगोष्ठी में उपस्थित सभी का स्वागत व अभिनंदन करते हुए बजट को समावेशी बताते हुए कहा कि इसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। साथ ही उपस्थित महिलाओं से अपने अपने क्षेत्र में अपनी सामाजिक सक्रियता बढ़ाने तथा हर वर्ग की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को समाज में आगे लाने का भी आवाहन करते हुए “सशक्त नारी- सशक्त देश” की बात कही।
संगोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री सुनिधि तिवारी ने किया ।
संगोष्ठी के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्र की विभूतियों को सम्मानित किया गया- चिकित्सा क्षेत्र से- डॉ. स्मिता सिंह, डॉ. हरीतिमा गुप्ता, डॉ. किरन सिंह
सामाजिक क्षेत्र से – माधुरी साहू, साधना मिश्रा, अपर्णा पांडे,मानवी दीक्षित,नीतू वर्मा आराधना पांडे,कविता रस्तोगी,नीलम श्रीवास्तव,
संगोष्ठी में प्रमुख रूप से मंजू शुक्ला शैलजाराज लोधी, संजना द्विवेदी, साधना सिंह,वंदना द्विवेदी, कविता रस्तोगी,रंजना सिंह, रेखा सरोज, वर्षा श्रीवास्तव, अन्नू सविता, रितु पटेल, संगीता तिवारी, सोमवती निषाद, सरोज मौर्या,सुनीता चौधरी , उषा गुप्ता,अर्चना अग्रहरि, स्वाति जैन, साधना सिंह, बबुनी निषाद, कल्पना सिंह, प्रभा लोधी, रन्नो गुप्ता, रामसखी,प्रज्ञा गुप्ता ,विभा अग्निहोत्री मंजू शुक्ला, कमला देवी, , आदि उपस्थित रहीं।
महिला मोर्चा, भाजपा- फतेहपुर द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ज्योति प्रवीण की अध्यक्षता में ” केंद्र सरकार के बजट पर संगोष्ठी व जनपद की विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान दे रही विशिष्ट नारीशक्तियों का सम्मान समारोह ” का एक आयोजन किया गया। जिसमें जनपद भर से आयी महिलाओं की भारी संख्या रही।
गोष्ठी में प्रदेश संगठन से आयीं मुख्य अतिथि श्रीमती अंजलि सेंगर जी ने अपने संबोधन केंद्रीय बजट पर विस्तार से वर्णन करते हुए महिलाओं के लिए बजट में “7.5 प्रतिशत ब्याज की नई बचत पत्र योजना” सहित किये गये अन्य प्रावधानों का उल्लेख करते हुए उससे महिलाओं को होने वाले लाभ के बारे में बताया। संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन की पदाधिकारी मंजू शुक्ला ने अपने संबोधन में बजट को विकासशील बजट बताया जिसमे सभी का ख्याल रखा गया है। संगोष्ठी की सह – संयोजक क्षेत्रीय पदाधिकारी गायत्री सिंह ने बजट पर बोलते हुए बताया कि यह बजट देश के विकास को गति देने के साथ समाज के सभी वर्गों के विकास का बजट है।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण ने अपने संबोधन में संगोष्ठी में उपस्थित सभी का स्वागत व अभिनंदन करते हुए बजट को समावेशी बताते हुए कहा कि इसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। साथ ही उपस्थित महिलाओं से अपने अपने क्षेत्र में अपनी सामाजिक सक्रियता बढ़ाने तथा हर वर्ग की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को समाज में आगे लाने का भी आवाहन करते हुए “सशक्त नारी- सशक्त देश” की बात कही।
संगोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री सुनिधि तिवारी ने किया ।
संगोष्ठी के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्र की विभूतियों को सम्मानित किया गया- चिकित्सा क्षेत्र से- डॉ. स्मिता सिंह, डॉ. हरीतिमा गुप्ता, डॉ. किरन सिंह
सामाजिक क्षेत्र से – माधुरी साहू, साधना मिश्रा, अपर्णा पांडे,मानवी दीक्षित,नीतू वर्मा आराधना पांडे,कविता रस्तोगी,नीलम श्रीवास्तव,
संगोष्ठी में प्रमुख रूप से मंजू शुक्ला शैलजाराज लोधी, संजना द्विवेदी, साधना सिंह,वंदना द्विवेदी, कविता रस्तोगी,रंजना सिंह, रेखा सरोज, वर्षा श्रीवास्तव, अन्नू सविता, रितु पटेल, संगीता तिवारी, सोमवती निषाद, सरोज मौर्या,सुनीता चौधरी , उषा गुप्ता,अर्चना अग्रहरि, स्वाति जैन, साधना सिंह, बबुनी निषाद, कल्पना सिंह, प्रभा लोधी, रन्नो गुप्ता, रामसखी,प्रज्ञा गुप्ता ,विभा अग्निहोत्री मंजू शुक्ला, कमला देवी, , आदि उपस्थित रहीं।