Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह मे 642 जोड़ों ने लिए सात फेरे

बांदा 16 फरवरी 2023

बाँदा – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 642 जोड़े वैदिक रीति रिवाज से एक-दूजे संग विवाह बंधन में बंध गए। इसमें 640 जोड़ों ने हिंदू रीति से विवाह जबकि दो जोड़ों का मुस्लिम रीति से निकाह संपन्न हुआ। जलशक्ति राज्यमंत्री राम के निषाद ने बताया कि प्रदेश सरकार गरीबों की शादी धूमधाम एवं भव्यता के साथ कराने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर रही है। इस योजना की वजह से गरीब अभिभावकों को भी अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने का अवसर मिल रहा है। कहा, आर्थिक कठिनाइयों की वजह से गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। योजना के तहत खुशी व गाजे-बाजे व भव्य आयोजनों के साथ उनकी भी शादी हो रही है। सांसद आर के सिंह ने कहा कि यह अत्यंत सुखद अवसर है। 642 जोड़ों का परिणय सूत्र में बंधना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ईमानदार नीयत और कल्याणकारी नीति की परिणति है। उन्होंने नव दंपतियों को सुखद भविष्य की शुभकामना दी। आज दिनांक 16.02.23को बांदा जनपद के आठों ब्लाको से आए 642 जोड़ो ने रजिस्ट्रेशन करा कर लिए सात फेरे। आज सुबह से ही बांदा जिला प्रशासन इस सामूहिक विवाह समारोह को लेकर बहुत ही चुस्त दुरुस्त दिखा।
पूरे प्रांगण में कुल 642 जोड़ो का विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें 640 हिंदू वा दो मुस्लिम जोड़ो की शादी हुई जिसके मुख्य अतिथि मंत्री रामकेश निषाद रहे उनके साथ में बांदा चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल सदर विधायक प्रकाश दिवेदी भा जा पा जिला अध्यक्ष संजय सिंह जगराम सिंह के साथ साथ कई भाजपाई नेताओ ने मंच साझा किया। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान माननीय सांसद महोदय ने नए जोड़ो को साथ फेरो वा वचनों के बाद आठवां वचन लेने की अपील की गई जिसमे आठवें वचन के तौर पर अपने पति को किसी भी प्रकार का कोई नशा /व्यशन नही करने दूंगी। इसी कड़ी में मंत्री रामकेश निषाद ने भी मुख्यमंत्री योगी के कल बांदा आगमन पर उत्तर प्रदेश वा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गिनाते हुए बताया की कल माननीय मुख्यमंत्री बांदा के महाराणा प्रताप चौक पर बनी प्रतिमा वा माननीय खेत सिंह खंगार की प्रतिमा का लोकार्पण के पश्चात कालिंजर महोत्सव में पहुंच कर जन सभा को सम्बोधित करेंगे। इसी कड़ी में सदर विधायक प्रकाश दिवेदी ने आए हुए सभी सम्मानित जनों से कल कालिंजर महोत्सव में शामिल होकर माननीय मुख्यमंत्री जी के ओजवस्वी विचारो को सुनने की अपील की।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!