लार ::-/ थाना क्षेत्र के धनगड़ा में एक वर्ग के युवकों द्वारा जय श्रीराम का नारा लगाने के बाद दूसरे वर्ग के लोग एतराज करने लगे। मामला साम्प्रदायिक सौहार्द न बिगड़े इसके लिए पुलिस ने 11 लोगों को पकड़ कर शांति भंग में चालान कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई में ग्राम प्रधान भी शिकार हो गया।
गाँव में एक वर्ग के लोग सरस्वती प्रतिमा रखे थे। बिसर्जन के बाद सहभोज का आयोजन किये थे। भंडारा के बाद प्रसाद वितरण के दौरान कुछ लोग जयश्री राम का नारा लगाने लगे। दूसरे पक्ष के लोग एतराज करने लगे। मामला साम्रदायिक तूल पकड़ने लगा। पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्राम प्रधान फिरोज नेपाली सहित 11 को हिरासत में ले ली।
पुलिस की निरोधात्मक कार्रवाई में
प्रथम पक्ष के फिरोज अंसारी उम्र लगभग 35 वर्ष (वर्तमान ग्राम प्रधान) पुत्र शादिक अंसारी, मंसूर आलम पुत्र अब्बास आलम, मो0 शाहिद अंसारी पुत्र स्व0 जमील अंसारी, अनवर अंसारी , इकबाल अंसारी उम्र स्व0 हनीफ अंसारी निवासीगण धनगड़ा,द्वितीय पक्ष के आकाश कुमार पुत्र मोहन गौड़, प्रिंस गुप्ता पुत्र गिरीश गुप्ता, इन्द्रजीत राजभर उम्र पुत्र रामलाल, श्याम दुलारे राजभर पुत्र नथुनी राजभर ,रोशन दुबे पुत्र विनोद दुबे, अभिषेक गौड़ पुत्र आनन्द प्रसाद निवासीगण धनगड़ा चालान किये गए।