Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जिला कारागार बांदा का निरीक्षण श्री बी०डी० गुप्ता, सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा किया गया

बांदा 11 जनवरी 2023

बांदा दिनांक 11.01.2023। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण-नई दिल्ली, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीया जिला जज / अध्यक्षा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा श्रीमती कमलेश कच्छल जी के निर्देशन में आज दिनांक 11.01.2023 को दोपहर 02:00 बजे जिला कारागार, बांदा का निरीक्षण श्री बी०डी० गुप्ता, सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा किया गया।
निरीक्षण के समय सर्वप्रथम बैरक सं0-09ए का निरीक्षण किया गया जहां मृत्युदण्ड से दण्डित दोनो बन्दियों से सचिव द्वारा उनके स्वास्थ, खान-पान के सम्बंध में पूछने पर सन्तोषजनक उत्तर दिया गया। सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि उनकी जेल अपील हेतु माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में पत्राचार किया जा चुका है। जेल अस्पताल के
निरीक्षण में टी०बी० अस्पताल में चार बन्दी एडमिट पाये गये। सचिव महोदय द्वारा पाकशाला के निरीक्षण में निरीक्षण के समय उपस्थित उपजेलर द्वारा बताया गया कि समस्त बन्दियों को जेल मैन्युअल के अनुसार भोजन दिया जा रहा है जिस पर सचिव महोदय द्वारा मधुमेह, हृदय रोग तथा गम्भीर बीमारियों से पीड़ित बन्दियों को जेल चिकित्सक के निर्देशानुसार भोजन देने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही जेल में निरुद्ध बन्दियों की टी०बी० व एच०आई०वी० की जाचं कराये जाने तथा आँख की बीमारी से पीड़ित बन्दियों हेतु चिकित्सा परीक्षण शिविर लगाकर जांच कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। जेल में निरुद्ध बन्दी फूल खॉन एवं मोहित तिवारी को विधिक सहायता प्रदान की गयी। सचिव महोदय द्वारा मेटल डिटेक्टर उपकरण की जांच में पाया गया कि उपकरण द्वारा पॉलीथिन भी डिटेक्ट किया जा रहा है जिस पर सचिव द्वारा तकनीकी विशेषज्ञों से जाचं कराये जाने व इस सम्बंध में उच्चधिकारियों को अवगत कराये जाने हेतु उपजेलर को निर्देशित किया गया। सचिव महोदय द्वारा जेल अधिकारियों को समस्त बन्दियों को कोविड का टीकाकरण कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। महिला बैरक के निरीक्षण में पाया गया कि निरुद्ध महिला बन्दी सुनीता पत्नी अंगद निवासी ग्राम भज्जू का पुरवा, थाना जमालपुर को उनके तीन बच्चे किरन, सुभाष व आकाश से उनके घरवालों द्वारा मिलने नही दिया जाता है जिस पर सचिव महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक, बांदा से पत्राचार कर प्रकरण से अवगत कराये जाने व महिला बन्दी से बच्चों की मुलाकात कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वही दूसरी ओर कारागार में सम्बद्ध महिला अर्द्धविधिक स्वयं सेवक द्वारा ब्युटिशियन के माध्यम से महिला बन्दियों को ब्युटी पार्लर का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है एवं महिला बन्दियों द्वारा हस्तनिर्मित पंखे भी बनाये जा रहे है। निरीक्षण के समय जेल प्रशासन की ओर से उपजेलर, श्री महेन्द्र सिंह, श्री राजकुमार, श्री महेन्द्र कुमार के साथ श्री राशिद अहमद- डी.ई.ओ. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!