तिंदवारी (बांदा) 11 जनवरी 2023
शिवदर्शन महाविद्यालय कल्याणपुर, जसईपुर में 2 जनवरी से प्रारंभ गर्ल्स डिवीजन अखंड हिंद फौज के 9 दिवसीय अभ्यास वर्ग का मंगलवार को तिंदवारी कस्बे में पथ संचलन के साथ समापन किया गया।
अभ्यास वर्ग के अंतिम दिन महाविद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मधुराम शरण शिवा ने बौद्धिक कक्षा में कैडेटों का साहस बढ़ाते हुए उनके जज्बे की सराहना की। अखंड हिंद फौज अभ्यास वर्ग का समापन तिंदवारी कस्बे के प्रेम नगर स्थित काली देवी माता मंदिर प्रांगण से अखंड हिंद फौज गर्ल्स डिवीजन की प्रदेश अध्यक्ष विनोद जैन तथा अन्य अतिथियों की उपस्थिति में पथ संचलन के साथ प्रारंभ किया गया। जहां भिडौरा रोड से फतेहपुर मार्ग, बबेरू रोड, रामलीला मैदान, भगवती नगर, संतोषी नगर होते हुए बांदा रोड में एस एस मैरिज हॉल में कैडिटों का संबोधन करते हुए समापन किया गया। पथ संचलन कस्बे में आकर्षण का केंद्र रहा। पथ संचलन देखने के लिए लोग उमड़ पड़े, जहां जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाए।समापन अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में जिला सह संपर्क प्रमुख जी ने कहा कि इस अभ्यास वर्ग से छात्राओं में चरित्र साहचर्य, अनुशासन, नेतृत्व, रोमांच, खेलकूद, आत्मरक्षा तथा निस्वार्थ सेवा भाव का संचार होगा।
इस अवसर पर जिला प्रचारक अनुराग जी, अखंड हिंद फौज के डायरेक्टर देवेश त्रिपाठी, खंड संघचालक आसाराम, भगवान दास जी, नगर मंडल कार्यवाह अमन, खंड कार्यवाह आलोक जी, प्रबंधक रवि प्रकाश सिंह संजय, भाजपा नेता रामकरण सिंह बच्चन, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, सोशल मीडिया जिला सह संयोजक रत्ना गुप्ता, प्रीतम गुप्ता, शोभित गुप्ता, रमेश चंद्र साहू, घनश्याम दास गुप्ता, सिंघौली प्रधान अरुण कुमार शुक्ला आदि सम्मा नित जन उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट