Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

भाकियू की मासिक बैठक में बिजली कटौती व खाद्य की ओवर रेटिंग का बना मुद्दा

 

खागा / फतेहपुर ::-/ भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक ऐरायां ब्लाक क्षेत्र के प्रेम नगर कस्बे में युवा ब्लॉक अध्यक्ष विवेक यादव व ब्लॉक अध्यक्ष सोलंकी के नेतृत्व में मासिक बैठक आहूत की गई।जिसमें बैठक दौरान क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। और किसानों की आई हुई शिकायतों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन पर संपर्क कर मामलों को निस्तारण करने के आदेश दिए गए।
खागा तहसील क्षेत्र के ऐरायां ब्लाक अन्तर्गत प्रेम नगर कस्बे में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक करते हुए युवा ब्लॉक अध्यक्ष विवेक यादव व ब्लॉक अध्यक्ष सोलंकी सिंह ने बताया कि क्षेत्र के आए हुए सैकड़ों किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया और उनकी समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन से वार्ता कर निस्तारण करने के आदेश दिए गए हैं। और इन्होंने बताया कि अधिकांश शिकायतें बिजली कटौती व खाद्य ओवर रेटिंग एवं रासन कार्ड से संबन्धित शिकायतें पाई गई थी ।जिसमें बिजली की कटौती व राशन कार्ड को लेकर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर निस्तारण हेतु आदेश दिए गए हैं। और इन्होंने बताया कि खाद्य के ओवर रेटिंग को लेकर जिम्मेदाराना अधिकारियों को हिदायत दिया गया है कि यदि इस समस्या को शीघ्र निस्तारण नहीं करते हैं तो हमारा यूनियन धरना प्रदर्शन करने में बाध्य हो जाएगा।
इस मौके पर राजस्व निरीक्षक आसाराम सरोज ,अमर सिंह लेखपाल, एसआई अभिनव सिंह ,कांस्टेबल संदीप गौतम, मांडवी लाल, विद्युत जेई गुलाबचंद ,ब्लॉक अध्यक्ष सोलंकी सिंह, युवा ब्लॉक अध्यक्ष विवेक यादव ,पूर्व प्रधान रनमन सिंह, प्रधान संजीव यादव ,मुकेश दुबे, मुस्ताक अहमद ,तबरेज अहमद, रामचंद्र ,शिवशंकर सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी

error: Content is protected !!