संभल ::-/ आनंद विहार कॉलोनी में महिला उत्थान समिति की ओर से माता तुलसी पूजन का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ समिति की महिलाओं ने हवन पूजन कर तुलसी महारानी के सम्मुख विधिवत आरती कर किया इस दौरान समिति की उर्वशी वासने ने बताया कि सभी हिंदू महिलाओं को अपने अपने घरों में तुलसी पौधा रखना चाहिए इससे घर परिवार में शुद्धिकरण होता है और शारीरिक लाभ के लिए तुलसी पौधा एक वरदान साबित होता है तथा कार्तिक महा में गंगा स्नान के समीप महिलाएं भोर में उठकर स्नान करके तुलसा पौधे की सूर्य उदय होने से पहले ही पूजा अर्चना करती हैं जिनकी सभी मनोकामना तुलसी महारानी पूर्ण करती हैं आयुर्वेद में तुलसा पौधे के पत्ते और डाली का दवाइयों के रूप में प्रयोग किया जाता है किसका बीमारी के रूप में अधिक से अधिक प्रयोग किया जाता है जोकि कई बीमारियों को जड़ से खत्म कर देता है इसलिए तुलसी दिवस दिसंबर मैं 25 तारीख को हर्षोल्लास के साथ घर-घर मनाया जाता है इसीलिए हिंदू धर्म में तुलसा पौधा पूजनीय है जिसकी सभी लोग पूजा करते हैं और घर घर में लगाते हैं हिंदू धर्म में कुछ ऐसी भी मान्यताएं हैं की शुभ दिनों में तुलसी विवाह कराते हैं जिसका लोगों को अच्छा फल मिलता है इस दौरान तुलसा दिवस के उपलक्ष में सभी समिति की महिलाएं उपस्थित रही
Crime24hours/संवाददाता सुलेन्द्र सिंह