यूपी के 71 जिले में 248 टीमें डाल रहीं छापा, 15 दिसम्बर तक चलेगा अभियान
अचानक बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लटके ताले, गिरे शटर देखकर जब यह पता लगाया गया कि आखिर बात क्या है? तो पता चला यूपी में सबसे बड़ी रेड चली है। यह रेड जीएसटी चोरों के खिलाफ चल रही है।
उत्तर प्रदेश के 71 शहरों में बाकायदा जीएसटी की 248 टीमें बनाकर रेड की जा रही है। आरोप है कि ये सभी व्यापारी पिछले कई समय से टैक्स की चोरी कर रहे थे। जिसकी वजह से अभियान चलाकर यूपी के 71 शहरों में जीएसटी की रेड मारी जा रही है। जानकारी के मुताबिक रेड के दौरान कई कारोबारी मौके पर अपने दस्तावेज भी नहीं दिखा सके। जीएसटी की रेड में अभी तक करीब 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। जीएसटी की टीम जहां-जहां रेड मार रही है, वहां-वहां से टैक्स की चोरी का पैसा सामने आ रहा है। जानकारी के मुताबिक ये जीएसटी रेड का सिलसिला फिलहाल 15 दिसंबर तक थमेगा नहीं। इस पूरी छापेमारी में वित्त विभाग, राजस्व, खुफिया महानिदेशालय, के अधिकारी शामिल हैं। वहीं जीएसटी की टीम की यह रेड यूपी की सबसे बड़ी रेड मानी जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुफिया विभाग से पहले ही बड़े व्यापारियों की लिस्ट तैयार कर ली गयी थी।