खागा / फतेहपुर ::- तहसील परिसर में चल रहे अधिवक्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर संघर्ष समिति ने एक आवश्यक बैठक किया। जिसमें जिलाधिकारी फतेहपुर द्वारा वार्ता की पहल का स्वागत करते हुए प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से 22 नवंबर को मिलने का निर्णय लिया।
खागा मॉडल बार एसोसिएशन संघर्ष समिति के संयोजक अशोक गुप्ता व सहसंयोजक मोतीलाल एडवोकेट ने हड़ताल के 34 दिन जारी करते हुए बताया कि रोज की भांति आंदोलनकारियों ने तहसील परिसर व नगर में अपनी मांगों के समर्थन में जुलूस निकाला और नारे लगाते हुए मांग की कि जब तक बैनामा के रेट वापस नहीं दिए जाते तब तक सब रजिस्टार खागा को हटाया नहीं जाता ।तब तक आंदोलन जारी रहेगा ।और इन्होंने कहा कि अनशन के पांचवें दिन मानवेंद्र सिंह, महफूज उल हसन ,आशीष कुमार दीक्षित, रितेश सिंह ,अमित कुमार अग्रहरि, अनिल कुमार वर्मा, प्रकाश अवस्थी संदीप कुमार सिंह कुलदीप जी चौधरी उम्र हजार दस्तावेज लेख राज कुमारी नीतू जयसवाल अनशन पर बैठे। जिसके अध्यक्ष अमित कुमार अग्रहरि ने की । और रमाकांत गुप्ता एडवोकेट की अध्यक्षता में 22 नवंबर को अनशन कारियों का जत्था बैठेंगे।तथा इन्होंने बताया कि संघर्ष समिति संयोजक अशोक कुमार गुप्ता, सहसंयोजक मोतीलाल एडवोकेट, महेंद्र राज सिंह, संजय जी धर्मेंद्र जी केस चंद्र मिश्रा कृष्णकांत त्रिवेदी आशुतोष पांडे राहुल तिवारी भोपाल सिंह राजेश कुमार मौर्य राजेश कुमार द्विवेदी हनुमान सिंह , इसराइल फारुकी सुमन सिंह राठौर प्रकाश अवस्थी राम चंद्र श्रीवास्तव इंद्रेश कुमार पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
और सामाजिक संगठन अंबेडकर विकास समिति खागा फतेहपुर के अध्यक्ष रामस्वरूप मनप्रीत बंसीलाल की अगुवाई में अपना समर्थन लिखित रूप में संघर्ष समिति के मोतीलाल को अनशन कर दिया और इस लड़ाई में अपनी एकजुटता प्रस्तुत किया इस अवसर पर संघर्ष समिति सिपाही लाल ,देवी लाल, चंद्रशेखर ,राम भजन ,शिव मोहन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट