Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

पंचायत सहायकों की बैठक हुई सम्पन्न, शौचालय की रिट्रोफिटिंग सर्वे के बारे में दी जानकारी

 

बबेरू/बांदा।

बांदा जनपद के बबेरू ब्लॉक सभागार पर बबेरू ब्लाक के सभी पंचायत सहायकों की बैठक एडीओ पंचायत के द्वारा की गई है। जिसमें एसबीएम के तहत निर्मित शौचालय की रिट्रोफिटिंग सर्वे के बारे में पंचायत सहायकों को जानकारी दी गई।मामला बबेरू ब्लाक सभागार का है जहां पर एडीओ पंचायत लक्ष्मी प्रसाद के नेतृत्व में पंचायत सहायकों की बैठक सभागार में की गई है। जहां पर सभी पंचायत सहायकों को निर्देशित किया गया है कि एसबीएम के तहत निर्मित शौचालय की रिट्रोफिटिंग सर्वे गांव गांव किया जाना है, जिसमें सभी गांव के पंचायत सहायक घर घर में बने शौचालयों का सर्वे करना है, और जो शौचालय क्षतिग्रस्त हो उनकी फोटो खींचकर ऐप में डाउनलोड करना है, क्योंकि जो शौचालयों की सीट गड़बड़ है क्षतिग्रस्त है उसको सरकार के द्वारा मरम्मत करने के लिए रुपए दे रही है। इसी उद्देश्य को लेकर सभी सहायकों की बैठक एडीओ पंचायत के द्वारा की गई है, और सभी को शौचालयों की रिट्रोफिटिंग सर्वे के बारे में जानकारी दी गई है, इस मौके पर पंचायत सहायक संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष हरिमोहन मौर्य, महामंत्री आस्था सिंह, कोषाध्यक्ष शिखा सिंह, प्रवक्ता आलोक यादव, मीडिया प्रभारी अवधेश साहू, सुरेंद्र कुमार ,विनय कुमार, रामबहोरी, जितेंद्र,शालिनी, सीमा देवी,प्रभावती, कनक लता, माधुरी,उमा देवी सहित समस्त गांव के पंचायत सहायक मौजूद रहे। वहीं इस बैठक पर एडीओ पंचायत लक्ष्मी प्रसाद, विपिन, कोमल, अफजल मंसूरी कंप्यूटर आपरेटर मौजूद रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!