Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

धान की फसल देखने गए किसान को सांड ने रौंदा मौत

 

खागा / फतेहपुर ::- धाता थाना क्षेत्र के खरसेडवा गांव में खेत देखने जाते समय सांड ने एक किसान पर हमला कर दिया। जिससे किसान गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने आनन-फानन में उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धाता ले गये। जहां पर डाक्टरों के उपचार दौरान मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के धाता थाना अंतर्गत खरसेडवा गांव निवासी गरीब दास उम्र लगभग 90 वर्ष पुत्र स्व 0 सूरजदीन विश्वकर्मा की धान की फसल देखने खेत जाते समय सांड ने किसान पर हमला कर दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो जाने पर आनन-फानन में उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । जहां पर उपचार दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि शुक्रवार को देर शाम खेत पर धान की फसल देखने गए थे।तभी बुलवा तालाब के पास पीछे से सांड ने हमला कर दिया था ।सांड ने किसान को कई बार पटकनी लगायी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।और जिसके कारण उनके सिर व सीने में गंभीर चोटें आ गई थी। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने घटना को जानकारी होतेे ही मौके पर पहुंच गए ।और बचाव किया ।तथा गंभीर हालत देखकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धाता में भर्ती करा दिया। जहां पर डाक्टरों ने उपचार दौरान मृत घोषित कर दिया ।वहीं मृतक के नाती व पुत्रों ने बताया कि साले ने हमला किया था। प्रशासन से मुआवजे की मांग की गई है। जिसकी क्षेत्रीय लेखपाल अतीक अहमद ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया है ।वही तहसीलदार ईवेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। और किसान का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जांच कर शासन प्रशासन की तरफ से मुआवजा दिलाने की पूर्ण कोशिश रहेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!