Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

समाचार पत्र विक्रेता संघ ने मनाई डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम साहब जयंती

 

बांदा 15 अक्टूबर 2022

आज समाचार पत्र विक्रेता संघ बांदा में वितरक दिवस के अवसर पर डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम साहब देश के मिसाइल मैन की तस्वीर रख कर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें याद किया गया। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति ने उपस्थित सदस्यों व पदाधिकारियों को अपने संबोधन में बताया कि माननीय कलाम साहब ने भी प्रारंभिक जीवन काल में समाचार पत्र बेचे हैं और इसी से अपना खर्चा चलाते थे। वह एक महान वैज्ञानिक बने और संपूर्ण विश्व में उनका नाम हुआ। आगे उन्होंने कहा कि हम सब विक्रेता भाइयों को भी उनके जीवन चरित्र से सीख लेना चाहिए। पत्रकारिता के क्षेत्र में वितरक व विक्रेता की अहम भूमिका होती है, एक जिम्मेदारी वाला वितरण का क्षेत्र होता है इसे बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहिए। आगे जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि समाचार पत्र विक्रेताओं की एकता बहुत जरूरी है। संघ ही शक्ति है सभी विक्रेता वा वितरक भाइयों को अपने अपने मतभेद भुलाकर समाचार पत्र विक्रेता संघ को मजबूत बनाना और एकता बनाए रखना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ एडवोकेट विमल कुमार श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रामपाल एडवोकेट जिला कोषाध्यक्ष हबीब अहमद जिला सचिव कमल अवस्थी जिला प्रचार मंत्री महेश प्रजापति जिला संगठन मंत्री अनिल राजपूत मीडिया प्रभारी मयंक शुक्ला उपाध्यक्ष श्री प्रकाश गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार भरत बाबू गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। संघ के संरक्षक श्री राजकुमार गुप्ता ने आए हुए सभी सदस्य गणों को धन्यवाद दिया कि आप सभी ने उक्त कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!