Breaking News इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

हुजूर की शान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया

 

लालगोपालगंज / प्रयागराज ::- जनपद प्रयागराज के कस्बा लालगोपालगंज में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मिलादुन्नबी का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया । इस अवसर पर लालगोपालगंज में जुलूस का आयोजन किया गया जो की कस्बे के मुख्य मार्ग जेठवारा रोड से लखनऊ रोड इब्राहिमपुर अहलाद गंज खानजहांनपुर से होते हुए कर्बला पहुंचे। अलग अलग गांव से जूलुस का आगाज हुआ। जिसमें सुनियावा, निंदूरा, मुनव्वर अली का पूरा, लाल बाबा का पूरा, इमामगंज, जहिदपुर, आधार गंज ,उमरावगंज, कैमा, रजाकपुर,जान बक्स का पूरा आदि जगहों से लोग जूलुस लेकर हमेशा की तरह मुख्य चौराहे पर इकठ्ठे हुए। जहाँ एक एक कर सभी मौलाना तक़रीर के माध्यम से हजरत मोहम्मद रसूल स०त०अ०व०स० की जीवनी पर प्रकाश डाला। जश्न ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हुजूर की शान में पूरी रात जलसे होते रहे। काबा शरीफ मदीना शरीफ पूरी दुनिया की खूबसूरत मस्जिदों को सजा कर जुलूस में शामिल किया गया। हुजूर की शान में नात शरीफ दरूद शरीफ तिलावत करते हुए लोग चल रहे थे।उनके इस्तकबाल के लिए सड़क के दोनों तरफ अकीदत मन खड़े थे। रोड को सतरंगी रोशनी से सजाया गया था रविवार को दस बजे के बाद लालगोपालगंज चौराहे से तमाम अंजुमन ने जुलूस की शक्ल में मुस्तफा मरहबा के नारों के साथ निकले। तमाम अंजुमन चौराहे से निकलते हुए तिराहा इब्राहिमपुर अहलादगंज और खानजहान पुर से होते हुए कर्बला में जाकर दरूद और सलाम के बाद खत्म हुआ। कस्बा लालगोपालगंज के खानजहानपुर में आशिकाने रसूल का इस्तकबाल किया गया। जुलूस में कस्बे के चेयरमैन अपने लाव लश्कर के साथ मौजूद रहे वही चेयरमैन भावी प्रत्यासी दानिश रँगरेज ने जुलूस में शामिल सभी अकीदत मन्दो को गुलाब का फूल देकर उनपर पुष्प वर्षा भव्य स्वागत करते हुए सभी को बधाइयां दी और अपने जनता जनार्दन के साथ जुलूस में शामिल होकर उनका हौसला आफजाई किया वही सवेंदनशील जगहों पर सुरक्षा हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन करते हुए यसओ नवाबगंज राकेश राय व स्थानीय चौकी इंचार्ज हर्षवीर सिंह अपने दल बल के साथ अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए पूरे जुलूस को शांति पूर्वक सकुशल सम्पन्न कराया ।।

Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!