उत्तर प्रदेश

04 ग्राम पंचायतों के 1074 लाभार्थियों के बैंक खातों में शौचालय निर्माण हेतु भेजी गई 64 लाख, 44 हजार रू0 की धनराशि

04 ग्राम पंचायतों के 1074 लाभार्थियों के बैंक खातों में शौचालय निर्माण हेतु भेजी गई 64 लाख, 44 हजार रू0 की धनराशि
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जनपद में लाभार्थियों को तत्परता से व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिये धन आवंटित कर निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र द्वारा विकास खण्ड सहावर की 03 ग्राम पंचायतों खोजपुर, रोशन नगर तथा बढ़ारी कलां के 839 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त के रूप में एलओबी फेज-2 के अंतर्गत 50 लाख, 34 हजार रू0 अवमुक्त किया गया है। इसी क्रम मंे विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत कुरामई के 235 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त के रूप में एनओएलबी के अंतर्गत 14 लाख 10 हजार रू0 की धनराशि उपलब्ध कराई गई है।
इस प्रकार विकास खण्ड सहावर व कासगंज की 04 ग्राम पंचायतों के 1074 लाभार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालय निर्माण हेतु द्वितीय किश्त के रूप में कुल 64 लाख, 44 हजार रू0 की धनराशि लाभार्थियों के बैंक खातों मंे छः छः हजार रू0 की दर से जमा कराई गई है। साथ ही निर्देश दिये गये हैं कि लाभार्थी अतिशीघ्र अपने व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कार्य मानक के अनुसार शतप्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!