अमौली/फतेहपुर ::- चांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई दिनों से बारिश के चलते कई गरीबों के आवास ध्वस्त हो गए लेकिन किसी भी तरह के जिम्मेदार गरीबों के आशियाने की तरफ देखना मुनासिब नहीं समझते हैं। इसी तरह का एक मामला ग्राम पंचायत सरहन बुजुर्ग के शांति विश्वकर्मा पत्नी सर्वेश कुमार विश्वकर्मा का सामने आया है जिसमें इनकी पुत्री की शादी भी दिसंबर माह में होनी है।कई दिनों से हुई लगातार तो थक गई लेकिन उस बारिश से गरीबों के ऊपर जो प्रलय आया उसको देखने वाला कोई भी नहीं है जिम्मेदार अभी तक मकान देखना तो दूर गिरे हुए घरों की जानकारी लेना भी उचित नहीं समझते हैं। जब इस मामले की जानकारी सचिव से की गई तो उन्होंने बताया कि यह काम लेखपाल का है तब तक कई ग्रामीणों ने बताया कि लेखपाल का ट्रांसफर होने के बाद से अभी तक किसी भी लेखपाल ने चार्ज नहीं संभाला है कई ग्रामीणों ने यह भी बताया कि तब से अभी तक हमें यह नहीं मालूम कि हमारे यहां का लेखपाल कौन है। जबकि इससे पहले भी विकासखंड अमोली की बहुत सारी समस्याएं सामने निकल कर आयी है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगती। यदि किसी ग्राम पंचायत की असलियत सामने निकाल कर रखी जाती है तो उसमें भी या अधिकारी लीपापोती करने से बाज नहीं आते अब यह देखना है कि गरीब से गिरे इस आशियाने पर कब जांच कराकर छत मुहैया कराई जाती है।
Crime24hours संवाददाता रोहित सिंह चौहान