बिहार सिवान

शुभवंती इंस्टीच्यूट में मनाया गया हिन्दी दिवस

सीवान:- जिले के सदर क्षेत्र स्थित शुभवंती इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन पचौरा सीवान के बी.एड./डी.एल.एड. विभाग में हिंदी दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन गया जिसका शीर्षक *”वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य में हिंदी की प्रासंगिकता”* थी।इसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम का सुभारंभ माँ सरस्वती सहित सभी हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकारों की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की मुख्य भूमिका में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य कलाधर मिश्र,विभागाध्यक्ष प्रसेन जीत सिंह एवं वरिष्ठ व्याख्याता बीना मिश्रा थी। प्रथम पुरस्कार विजेता प्रवीण कुमार गुप्ता(बी.एड.),द्वितीय सोनू कुमार यादव(डी.एल.एड.) एवं तृतीय स्थान पर निधि कुमारी रहीं। वहीं पाँच सांत्वाना पुरस्कार विजेताओं में क्रमश: विजेन्द्र कुमार, सुष्मिता राय,लक्ष्मी कुमारी,गजाला खातून एवं श्वेता सिंह रहीं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कालेज के शिक्षकों में असि. प्रो. राजीव रंजन श्रीवास्तव,पंकज कुमार मल्ल,अविनाश कुमार मिश्र,राजन कुमार हजारी सहित सभी प्रशिक्षणार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

error: Content is protected !!