Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

जनपद में बाढ़ पीड़ितों के लिए बांटी गई राहत सामग्री चेहरे पर आई मुस्कान

 

कैबिनेट मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के द्वारा बुधवार को करीब 300 परिवार के लिए राहत सामग्री दी गई

ललौली / फतेहपुर ::- जिले के ललौली थाना क्षेत्र के पल्टूपुर, अढावल में जमुना की बाढ़ से पलायन करने वाले ग्रामीणों को राहत सामग्री दी गई। आपको बता दें कि करीब 300 परिवार के लिए आटा दाल चावल आलू तेल आदि सामान दिया गया। तटवर्ती इलाके के ग्रामीणों की फसल जमुना की बाढ़ में पूरी तरह नष्ट हो गई है जिससे परिवार का पालन पोषण संकट में आ सकता है। इसके चलते सरकार द्वारा सितंबर तक मुक्त राशन दिया जाएगा। वहीं कैबिनेट मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि ग्रामीणों से जो वादा किया था वह पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि 2019 में कोरोना काल के समय हमारे निधि में पैसा नहीं आ पाया था। कोरोना काल के समय में पूरे देश में महामारी की बीमारी चल रही थी। जिससे हमारे निधि में पैसा नहीं आया ।यहां के जितने कार्य अधूरे पड़े हैं इस साल जरूर पूरे किए जाएंगे। वही सौगात देते हुए कहा कि ललौली से पलटूपुर गांव में पक्की सड़क और पुल का निर्माण जल्द ही आरंभ किया जाएगा।और दूसरी तरफ से पल्टूपुर से बांदा कानपुर मार्ग में एक सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिससे हर साल ग्राम वासियों को बाढ़ में पलायन ना करना पड़े। वही ग्रामीणों की सुविधा अनुसार पलटूपुर में राशन की दुकान खोलने का आदेश दिया। ताकि दूसरे गाव ना जाना पड़े और गांव में ही सभी को हर सुविधा उपलब्ध हो जाए। और जिनके पास राशन कार्ड नहीं बने हैं उन्हें सर्वे कराकर राशन दिलाने का काम करें। और साध्वी ने कहा की मैं अपने संसदीय क्षेत्र के लिए हर विपत्ति में हमेशा आपके साथ खड़ी हूं। हर संभव आपकी मदद करेंगे। हां यार नंबर है हमारे पास एक भी नहीं है

Crime24hours/संवाद रोहित सिंह चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!