Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

फीस वृद्धि के विरोध में दूसरे दिन भी जारी रहा छात्रों का अनशन

 

अतर्रा/बांदा।

कालेज प्रशासन द्वारा की गई फीस वृद्धि के विरोध में चल रहे क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा छात्र नेताओं ने फीस वृद्धि वापस ना होने तक लड़ाई को जारी रखने का ऐलान किया है। अतर्रा डिग्री कालेज में कालेज प्रशासन द्वारा छात्रों की फीस में वृद्धि की गई है जिसके विरोध में छात्र एकजुट होकर आंदोलन की राह पर उतर आए हैं छात्रों का बढ़ी हुई फीस वृद्धि के विरोध में छात्र नेता नीरज द्विवेदी रवि के नेतृत्व में चल रहा। क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा छात्र नेता श्री द्विवेदी ने लड़ाई को फीस वापस ना होने तक जारी रखें की बात छात्र हितों में कही है अनशन में आदित्य त्रिवेदी , विकास दीक्षित , राजीव रतन चतुर्वेदी , अविनाश, सन्नो देवी , शिवानी , नीलम देवी , लक्ष्मी रैकवार , पिंकी रैकवार , सन्ध्या देवी शिवानी कुशवाहा , प्रिया तिवारी , नीलम ,सुमन, रीता , अनुराधा, रंजन देवी , अंजू देवी , कोमल देवी , देवेन्द्र यादव डब्बू, अंकुर तिवारी , उमंग सिंह , अमन तिवारी , अभिलाष सिंह , सहित सैकड़ों छात्र ने अपना समर्थन दिया।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!