फतेहपुर

भारतीय किसान यूनियन अरा0 की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

अन्ना पशुओं से परेशान किसानों ने खण्ड विकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन

असोथर/फतेहपुर- किसान यूनियन की मासिक बैठक नगर पंचायत कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें असोथर ब्लाक के सभी किसान व भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि असोथर ब्लाक क्षेत्र के अन्ना पशुओं द्वारा किसानों के हो रहे नुकसान को लेकर किसानों ने इस मासिक बैठक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अन्ना पशुओं से परेशान व लाचार होकर खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा वही किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम ने आश्वासन दिया गया कि सभी किसान भाइयों की समस्याएं जल्द से जल्द खत्म करा दी जाएंगी व सभी किसानों की समस्याओं पर हरदम लड़ाई लड़ने के लिए अपना संघठन खड़ा रहेगा किसानों का कहना है कि कौहन, जरौली, बेरूई, कौडर, हरनवा, घाटमपुर, असोथर आदि जगहों में आवारा पशु भारी संख्या में घूम-घूम कर फसलें बर्बाद करते हैं एवं जो गौशालाएं बनी है कौहन, सराय, वह जमलामऊ में बनी है उनमें बंद पशुओं को रात्रि में छोड़ दिया जाता है जो फसल बर्बाद कर रहे हैं जिसमें किसानों की फसल चर जा रहे है जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुच रहा है जिसमे आज सभी किसानों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अन्ना पशुओं द्वारा हो रहे नुकसान को जल्द से जल्द समस्याएं खत्म करा दी जाएं व इन पशुओं को बनी गौशालाओं में छोड़ दिया जाए।।
वही ज्ञापन में असोथर नगर पंचायत में कई जगहों में साफ-सफाई नही हो रही है जिसमे साफ सफाई सही समय से वे सही ढंग से करवाई जाये व साथ ही साथ पूरे नगर पंचायत में स्ट्रीट लाईट लगवाई जाए जिससे चौगलियो वे चौराहों पर अंधेरा न छाया रहे पानी टंकी की जर्जर पाइप लाइन जर्जर होने के कारण लोगो के घरों में पानी नही पहुचता इन दिनों गर्मियों में स्टेटा कम होने के कारण हैंडपंप बंद हो गये है जिसमे लोगो को पानी के लिए बड़ी समस्याओं से जूझना पड़ता है जिसमे पाइप लाइन को बदलवाने व दुरुस्त करवाने के लिए कहा गया जरौली मजरे से तोमर डेरा का संपर्क मार्ग बहुत खराब है इस दिनों बारिश में पैदल निकलना भी दुस्वार है बच्चो को स्कूल आने जाने के लिए कीचड़ से होकर आना जाना पड़ता है जिसने बच्चे कड़ी मशक्कत कर के वह स्कूल पहुचते है जिस कारण ग्रामीणों ने उस रास्ते को सुधार करवा कर बनवाने के लिए कहा व साथ ही साथ कई समस्याएं और भी थी जिसने खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौपा वही बैठक में शामिल ब्लॉक महामंत्री दिनेश सिंह, केपी तोमर ब्लॉक सचिव, विमल अग्रहरि, नरेंद्र यादव सुल्तान, आशीष पांडेय, रमोड दुबे, राघवेन्द्र सिंह, रामगुलाम अग्रहरि, प्रदीप मिश्र, सुशील कुमार, राहुल, संदीप सही आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!