फतेहपुर

पीस कमेटी की बैठक में आने वाले त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने पर हुई चर्चा

पीस कमेटी की बैठक में आने वाले त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने पर हुई चर्चा

उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा रही मौजूद

जोनिहा-फतेहपुर।आने वाले त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की एक बैठक हुई जिसमें सभी त्यौहार शांतिपूर्वक ढंग से आपसी भाईचारे से मनाने पर चर्चा हुई।इस मौके पर उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा ने कहा की सभी लोगों को आने वाले त्यौहार प्रेम व्यवहार और मेलजोल से मनाना होगा
रविवार को बिंदकी कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा ने कहा कि सावन माह में प्रत्येक सोमवार को शिवालयों में भारी भीड़ रहेगी इसके अलावा कावड़ यात्रा निकलेगी। इन सभी के मद्देनजर सभी लोगों को आपसी भाईचारा से कावड़ यात्रा तथा सावन माह में सोमवार को होने वाली भीड़ को लेकर आपसी त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा मोहर्रम का त्यौहार भी आने वाला है ,इस बात को ध्यान रखते हुए सभी लोग परंपरागत ढंग से भाईचारा के वातावरण में त्यौहार मनाने का काम करें।उन्होंने कहा की यदि किसी ने कानून का उल्लंघन किया तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर शहर काजी मोहम्मद रजा कादरी, सुनीता गुप्ता, मुनेंद्र तिवारी, बाबा श्याम नारायण दास, नीरज तिवारी, मोना ओमर, रचना हुसैन, स्वाति ओमर,लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद इम्तियाज ,लाखन सिंह यादव, हाफिज नसीम अब्दुल समद जितेंद्र वर्मा उर्फ पिंटू सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

error: Content is protected !!