Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

चेयरमैन ने जन आंदोलन वन महोत्सव 2022 के तहत किया वृक्षारोपण

चेयरमैन ने जन आंदोलन वन महोत्सव 2022 के तहत किया वृक्षारोपण

खागा (फतेहपुर) आदर्श नगर पंचायत किशनपुर में नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सोनकर द्वारा वृक्षारोपण जन महोत्सव आंदोलन चलाया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत किशनपुर में वृक्षारोपण कराते हुए चेयरमैन सुरेंद्र कुमार सोनकर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के आदेश से वन महोत्सव आज हम लोग मना रहे हैं । जो 3 चरणों में हम मनाने जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में लगभग 33 करोड़ पौधों को पौधा रोपण किया जायेगा इसी क्रम में हमारे जिले फतेहपुर में लगभग 50 लाख के आस-पास पौधे 3 चरणों में लगाये जा रहें हैं। उसमें से आज लगभग 35 लाख पौधों का पौधा रोपण करने का दायित्व हम सब पर है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोगों ने अपना संदेश दिया सभी लोगों का फोकस था जो एक ही बात पर था कि जो हमारी प्रकृति है हमारा पर्यावरण है वह कैसे बदल रहा है हमारी सभ्यता और हमारी संस्कृति हमें यह सिखाती है कि हमें प्रकृतिक का सम्मान करना चाहिए जैसा कि आप लोगों को पता है कि हम पौधों की भी पूजा करते हैं जैसे पीपल बरगद नीम तरह तरह के पौधों की पूजा करते हैं जिनको हम पवित्र मानते हैं यह दर्शाता है कि हमारी सभ्यता हमारी संस्कृति हमें क्या सिखाती है लेकिन कुछ वर्षों से पौधों की अंधाधुंध कटाई होने के कारण हमने प्रकृति को बहुत नुकसान पहुंचाया है जिस तरह से प्राकृतिक आपदायें आ रही है सूखा, बाढ़, चक्रवात तापमान का बढ़ना जैसी घटनाएं का यही कारण है कि वृक्षों की अंधाधुंध कटाई हो रही है उन्होंने कहा कि आप लोग बड़े भाग्यशाली हो जो गंगा और यमुना की दोआबा क्षेत्र में रहते हैं आप जनमानस को दोनों ही नदियों का आशीर्वाद प्राप्त है लेकिन कहीं-कहीं ऐसी जगह भी है जहां पीने के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं है पौधे लगाने से मिट्टी का कटाव रुकता है। जल का स्तर भी बढ़ता है पौधे माइक्रो क्लाइमेट तैयार करते हैं जिससे तापमान में भी गिरावट आती है इतना बड़ा लक्ष्य आप लोगों का है इतने बड़े पौधे लगाना आपकी सफलता नहीं प्रोग्राम की सफलता इस बात पर है कि कम से कम तीन- चार साल बाद आज आपने जो पौधे लगाए हैं उनसे कितने पौधे जीवित हैं कितनों को हम बचा हम बचा पाए हैं हमें यह बाध्यता अपने ऊपर लेनी होगी कि हम जो पौधे लगाए हैं उनको सींचित रखने का उनको जीवित रखने का भी पूरा प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर समस्त नगरपंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!